Saturday, 27 August 2011

JANAM STHAN - 2

राजकुमार के जनम के बाद राजा ने ज्योतिष से राजकुमार का भाविस्येफल पूछा तो उसकी सारी प्रसंसा  निराशा में बदल गई / ज्योत्षी ने बताया की 12 साल से पहेले राजकुमार का मुख देखना आपके लिए अनिष्टकारी होगा / साथ ही ये भाविस्येवानी  की  कि राजकुमार गृह त्याग करेगा / इसका नाम सारे संसार में प्रसिद्ध होगा / राजा के आदेसनुसार  मंत्री ने शेहर से दूर जंगल में एक मकान बनवाकर राजकुमार को वहा भिजवा दिया और उसके पालन पोषण का पूरा प्रबंध भी वही कर दिया / पञ्च छेह साल कि आयु में राजकुमार को वेद-शास्त्र, अस्त्र-शास्त्र एवं युद्धकला का सम्पूर्ण ज्ञान प्राप्त हो गया /

No comments:

Post a Comment